
बेटे की पिटाई से क्षुब्ध रिक्शा चालक पिता का रविवार भोर में बगीचे में पेड़ में फंदे से लटका शव मिला। घटना देवरिया के खुखुंदू थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की है। आरोप है कि बटवारे को लेकर शनिवार रात में पिता पुत्र के बीच विवाद हुआ। बेटे ने पिता की पिटाई कर दी। उधर, थाने पहुंचकर मृतक की पत्नी ने बेटे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बहादुरपुर निवासी अवधेश चौहान (60) बचपन से ही स्थानीय चौराहे पर रिक्शा चलाते थे। इसी कमाई की बदौलत उन्होंने पत्नी मैना देवी और अपने पांच संतानों की परवरिश की। सबसे छोटा बेटा शीतेश चौहान पढ़ने में होनहार था। उसे भी पढ़ाया। वह इन दिनों मर्चेंट नेवी में दुबई में है।
अवधेश चाहते थे कि शीतेश की शादी होने के बाद बटवारा कर दूंगा। मगर दूसरे नंबर का बेटा शैलेष और उसका परिवार पहले ही बटवारा करना चाह रहे थे। इसी को लेकर आए दिन शैलेष पिता अवधेश चौहान से विवाद करता रहता था। आरोप है कि शनिवार की रात विवाद में उसने पिता की पिटाई कर दी। इसके बाद वह घर से कही निकल गए। खोजबीन करने पर कही पता नहीं चल पाया। रविवार भोर में शौच करने गए गांव वालों ने गांव के दक्षिण बागीचे में अवधेश चौहान का शव शीशम के पेड़ पर रस्सी से लटकता देख शोर मचाया। मौके पर भीड़ जुट गई। पत्नी मैना देवी, बेटी छठ्ठी भी मौके पर पहुंची और शव से लिपट चीख चीखकर रोने लगी।
9,247 total views