थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में नाजायज नशीले पदार्थ (चरस एवं गांजा) बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री अशोक कुमार के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में दिनांक 05/07/2021 को प्रभारी निरीक्षक टूण्डला एवं उ0नि0 श्री सन्दीप सिंह व का0 761 राजेन्द्र सिंह व का0 612 बबलू व का0 1409 विजय सिंह व का0 1026 कुलदीप सिंह द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में एटा रोङ पर चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1.संजय शर्मा पुत्र स्व0 तोताराम निवासी एटा रोङ अलावलपुर थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद 2. दुष्यन्त कुमार उर्फ टीटू पुत्र अखिलेश कुमार निवासी एटा रोङ शिवनगर गली न0 5 थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद 3.अवनीश कुमार पुत्र सन्तोष कुमार निवासी एटा रोङ सरस्वती नगर थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद 4. राजू उर्फ राज पुत्र राजवीर निवासी बरौली थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद के कब्जे से कुल 545 ग्राम नाजायज चरस व 3 किलो ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना टूण्डला पर सभी अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
204 total views