
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने प्रदेश के 37 जनपदों में प्रथम चरण में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव प्रेक्षकों की तैनाती कर दी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी प्रेक्षक अपने अपने जनपद में 29 अप्रैल की शाम तक अवश्य पहुंचकर रिपोर्ट करें। स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि चुनाव में कोई भी गंभीर समस्या या प्रकरण सामने आने पर यदि आयोग को सूचना नहीं दी तो प्रेक्षकों पर भी कार्रवाई होगी
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि सभी प्रेक्षक अपने अपने जिला मुख्यालय पर पहुँचकर मतदान की समुचित तैयारियों के बारे में संबंधित अधिकारियों की बैठक लें। प्रेक्षकों को निर्वाचन क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान की समस्त तैयारियों का सूक्ष्म निरीक्षण अवश्य करना होगा। पहले चरण के 04 मई को होने वाले मतदान के दिन भ्रमण कर मतदान को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराएं। मतदान समाप्त होने के बाद समस्त निर्वाचन सामग्री स्ट्रांग रूम में रखे जाने के बाद आयोग को अवगत कराएंगे। 13 मई को होने वाली मतगणना समाप्त के बाद आयोग को सभी जानकारियां एवं सूचनाएं उपलब्ध कराने के बाद ही प्रेक्षक जनपद मुख्यालय छोड़ेंगे। यदि किसी जनपद में कहीं भी पुनर्मतदान का निर्णय लिया जाता है तो पुनर्मतदान के पश्चात मतपेटिकाएं स्ट्रांग रूम में रखे जाने के बाद ही आयोग को सूचित कर मुख्यालय को छोड़ेंगे।
यह है तैनाती
जनपद शामली में निदेशक मंडी परिषद अंजनी कुमार सिंह, मुजफ्फरनगर में प्रमुख सचिव रेशम विभाग आर. रमेश कुमार, सहारनपुर में प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं प्रौद्योगिकी अनिल कुमार सागर एवं विशेष सचिव लोनिवि आशुतोष कुमार द्विवेदी, बिजनौर में प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, अमरोहा में प्रशासन एवं प्रबन्धक अकादमी की निदेशक नीना शर्मा, मुरादाबाद में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे मोनिका रानी, अपर श्रमायुक्त कानपुर नगर सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, रामपुर में सचिव श्रम एवं रोजगार अनिल कुमार-तृतीय, संभल में सचिव मानवाधिकार आयोग धनलक्ष्मी के., आगरा में आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद, विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा राजेन्द्र सिंह-द्वितीय, फिरोजाबाद में प्रमुख सचिव समाज कल्याण डा. हरिओम, आयुष निदेशक मिशन महेन्द्र वर्मा, मथुरा में प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी अजय चौहान को प्रेक्षक बनाया गया है।
इसी तरह से मैनपुरी में मुख्य कार्यपालक अधिकारी बृज तीर्थ विकास परिषद नागेन्द्र प्रताप, झाँसी में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा मानवेन्द्र सिंह, विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा सुनील कुमार वर्मा, जालौन में आयुक्त ग्राम्य विकास गौरी शंकर प्रियदर्शी, ललितपुर में आबकारी आयुक्त डा. सेन्थिल पाण्डियन सी., कौशाम्बी में वीसी प्रयागराज विकास प्राधिकरण अरविन्द कुमार चौहान, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार-3, अपर आयुक्त उद्योग कृतिका शर्मा, फतेहपुर में विशेष सचिव नियोजन आशुतोष निरंजन, प्रतापगढ़ में अपर आयुक्त आबकारी सत्य प्रकाश, उन्नाव में आयुक्त एवं निदेशक उद्योग राजेश कुमार, हरदोई में विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा कृष्ण कुमार गुप्ता, लखनऊ में प्रमुख सचिव आयुष लीना जौहरी, अपर निदेशक पंचायती राजकुमार-प्रथम, रायबरेली में महानिरीक्षक स्टांप रजिस्ट्रेशन कंचन वर्मा, सीतापुर में वीसी लखनऊ विकास प्राधिकरण डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी, लखीमपुर खीरी में सचिव वित्त शाहिद मंजर अब्बास रिज़वी, गोंडा में रजिस्ट्रार डा. राम मनोहर लोहिया विवि अनिल कुमार मिश्र, बहराइच में अपर आयुक्त लखनऊ रणविजय सिंह यादव, बलरामपुर में विशेष सचिव निदेशक यूपी एग्रो देवेन्द्र सिंह कुशवाहा, श्रावस्ती में प्रभारी महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनन्द, गोरखपुर विशेष सचिव महिला कल्याण एवं पुष्टाहार सन्दीप कौर, अपर आयुक्त देवीपाटन रमेश चन्द्र शर्मा, देवरिया में प्रबंध निदेशक शुगर मिल फेडरेशन रमाकान्त पाण्डेय, महराजगंज में विशेष सचिव विज्ञान प्रौद्यागिकी शिव प्रसाद-प्रथम, कुशीनगर में अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार, गाजीपुर में सचिव सूचना आयोग जगदीश प्रसाद, वाराणसी में प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चन्द्र शर्मा, लखनऊ में निदेशक दिव्यांगजन सत्य प्रकाश पटेल, चन्दौली में निदेशक पंचायती राज प्रमोद कुमार उपाध्याय, जौनपुर में वीसी वाराणसी विकास प्राधिकरण अभिषेक गोयल को प्रेक्षक बनाया गया है।
6,873 total views