
गोरखपुर। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन कराने पहुंचीं महिला ने कर्मचारी पर दुर्व्यवहार और रुपये लेने का आरोप लगाया है। इसे लेकर महिलाओं ने सोमवार को हंगामा करते हुए एसआईसी से शिकायत की है। महिलाओं का गुस्सा देख कर एसआईसी ने रुपये वापस कराए हैं।
खोराबार की सपना देवी ने बताया कि सीटी स्कैन जांच के लिए शनिवार को 500 रुपये जमा किए थे। इस पर जांच के लिए सोमवार को आने की बात कही गई थी। सोमवार को सीटी स्कैन कक्ष के बाहर खड़े युवक ने मशीन खराब होने की बात बताई। इस पर जब मैंने शिकायत दर्ज कराई तो युवक ने दुर्व्यवहार करते हुए वहां से धक्का मारकर बाहर कर दिया। इस पर जब पति ने विरोध किया तो उनको भी गाली दी। महिला ने एसआईसी कार्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी दी। इसके बाद एसआईसी ने रुपये वापस कराते हुए कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। तब जाकर महिला मानी। इन सबके बीच जिला अस्पताल में मैनुअल एक्सरे भी ठप है। इस कारण मेडिको लीगल के मामलों में एक्सरे नहीं हो पा रहा है।
वर्जन
सीटी स्कैन कक्ष का एसी खराब होने से जांच नहीं हो पा रही है। एक्सरे मशीन ठीक करने के लिए इंजीनियर को सूचना दी गई है। मामले में महिला को रुपये वापस करा दिए गए हैं। साथ ही कर्मचारी को सख्त हिदायत दी गई है।
-डॉ. राजेंद्र ठाकुर, एसआईसी
7,043 total views