
बाराबंकी। चुनाव प्रचार थम चुका है मगर चिलचिलाती धूप देख प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ गई है। अब बारी मतदाता की है। पहली बार निकाय चुनाव में मतदाता 11 घंटे तक कमान संभालेंगे। मतदान केंद्र पर सुबह-शाम ज्यादा भीड़ जुटने के आसार हैं। प्रत्याशी इसलिए परेशान हैं क्योंकि वर्ष 2017 में नवंबर माह में निकाय चुनाव हुआ था। ठीकठाक मौसम था फिर भी शहर के 56 फीसदी मतदाता वोट डालने घर से नहीं निकले थे।
जिले की एक नगर पालिका व 12 नगर पंचायत में अध्यक्ष की 14 सीटों पर 121 व सभासद के 204 पदों के लिए 1064 प्रत्याशी मैदान में हैं। 4 लाख 9 हजार 483 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। पिछले एक महीने से प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में दिन रात एक कर दिया है। घर-घर जाकर वोट मांगे गए हैं मगर मौसम की तल्खी देख प्रत्याशी परेशान है। प्रत्याशियों का तर्क है कि 2017 में नवंबर में चुनाव हुए थे तब मौसम अच्छा होने के बावजूद आधे से अधिक मतदाता बूथों तक पहुंचे ही नहीं थे। पिछले दो तीन दिनों से हो रही तेज धूप मंगलवार को और तल्ख हो गई। 11 मई को तापमान 40 डिग्री रहने का अनुमान है। प्रचार थमने के बाद अब चुनाव की कमान मतदाताओं के हाथ में है। 2017 में साढ़े नौ घंटे मतदान हुआ था मगर इस बार सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक कुल 11 घंटे तक मतदान का मौका रहेगा। सबसे अधिक एक लाख 68 हजार मतदाता नगर पालिका नवाबगंज में है।
मतदाताओं के लिए कार्यकर्ताओं की फौज
प्रत्याशी इसी कोशिश में लगे हैं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो। चुनाव प्रचार थमने के बाद मोबाइल फोन व सोशल मीडिया पर यही अपील हो रही है। मतदान के दिन वोटरों को घर से लाने व पहुंचाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। हर प्रत्याशी ने मतदाताओं को जगाने के लिए अलग से कार्यकर्ताओं की फौज तैयार की है
15,641 total views