
– एक आरोपी गिरफ्तार, बोरे में मिले शराब के 34 पौव्वे, जांच में फंसेंगे कई
संवाद न्यूज एजेंसी
देवा (बाराबंकी)। देवा नगर पंचायत में निकाय चुनाव को लेकर शराब बंटवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक बोरे में रखे शराब के 35 पौव्वे बरामद कर एक युवक को दबोच लिया। युवक ने पुलिस को प्रत्याशी द्वारा शराब बंटवाने की बात बताई। दरोगा की तहरीर पर निर्दलीय प्रत्याशी व उस युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। युवक तो गिरफ्तार हो गया मगर प्रत्याशी फरार है।
सोमवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति देवा में एजाज रसूल गेट के पास शराब के साथ मौजूद है। दरोगा कृष्ण देव सिंह की टीम ने यहां छापा मारा तो साइकिल से बोरे में शराब लेकर बैठा एक व्यक्ति मिल गया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम सरैया निवासी अब्दुल कलाम बताया। उसने बताया कि यह शराब नगर पंचायत चुनाव के प्रत्याशी मोहल्ला हुज्जाजी निवासी सहजादे आलम द्वारा परिचितों को बांटने के लिए मंगवाई गई थी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर प्रत्याशी की तलाश शुरु की तो वह फरार हो गया। एसएचओ देवा पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी प्रत्याशी फरार है। इस मामले की जांच में कई और लोगों के फंसने की आशंका है
15,625 total views