
डेरापुर। उदनापुर गांव निवासी सैनिक के घर से चोरों ने सोमवार की रात करीब चार लाख रुपये के जेवर और नकदी पार कर दी। घटना के दौरान परिजन छत पर सो रहे थे। सैनिक की बेटी आरपीएफ सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की ह
उदनापुर गांव निवासी सुभाष यादव मणिपुर में आर्मी के सैनिक पद पर तैनात है। उनका बड़ा बेटा सुशील कुमार मणिपुर में बीएसएफ की ट्रेनिंग कर रहा है। बेटी पिंकी यादव वेस्ट बंगाल में आरपीएफ में सिपाही पद पर कार्यरत हैं।
वर्तमान में वह मातृत्व अवकाश पर ढाई माह पूर्व जिला जालौन के ससुराल रिछारा पोस्ट सिमरा आई थीं। पिंकी 12 मई को मायके उदनापुर पहुंची। सोमवार की रात वह मां गुड्डी देवी, भाई शुभम के साथ घर की छत पर सो रही थीं।
मंगलवार की सुबह परिजन जागे तो घर के अंदर कमरे में रखे संदूक का सामान बिखरा पड़ा मिला। संदूक से करीब चार लाख के जेवर और 10-12 हजार रुपये गायब थे। पिंकी ने घटना की सूचना यूपी 112 पर दी।
इस पर सीओ रविकांत गौड़, थाना प्रभारी आदेश चंद्र ने मौके पर पहुंचकर जांच की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। डॉग स्क्वॉड ने भी पड़ताल की। सीओ ने बताया कि घटनास्थल देखने से प्रतीत होता है कि चोरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए कई दिन रेकी की होगी। पिंकी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।
5,678 total views