
कर्नाटक में सीएम का नाम तय हो चुका है। पूर्व सीएम सिद्धारमैया ही राज्य के अगले सीएम होंगे। वहीं सीएम पद पर दावेदारी जता रहे डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम होंगे। डीके शिवकुमार ने भी कहा है कि पार्टी के हित में वह डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हैं। हालांकि डीके शिवकुमार के भाई ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है।
डीके सुरेश ने जताई फैसले से नाराजगी
डीके शिवकुमार के भाई और कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘मैं फैसले से खुश नहीं हूं लेकिन कर्नाटक के लोगों के हित में, हम चाहते हैं कि हम अपने वादों को पूरा करें। यही वजह है कि डीके शिवकुमार ने इस फैसले को स्वीकार किया है। हम भविष्य में देखेंगे, अभी तो लंबा रास्ता तय करना है। मैं चाहता था कि डीके शिवकुमार सीएम बनें लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हम फिलहाल इंतजार करेंगे और देखेंगे कि आगे क्या करना है।’
#WATCH | I am not fully happy but in the interest of Karnataka we wanted to fulfil our commitment…That is why DK Shivakumar had to accept. In future we will see, there is a long way to go. …I wish it (CM post for DK Shivakumar) but it didn’t happen, we will wait and see:… pic.twitter.com/DGbiSIUeJk
— ANI (@ANI) May 18, 2023
590 total views