
पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के निधन के बाद बृहस्पतिवार को टाड़ा गांव में संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। पैतृक गांव टाड़ा स्थित आवास पर बृहस्पतिवार को डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी का निधन राजनीति में एक युग का अंत है।
भाजपा नेता प्रमोद तिवारी, सपा नेत्री काजल निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता मनोज राय, पूर्व राज्यसभा सदस्य कनकलता सिंह, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, लोकदल के नेता अनिल दुबे आदि पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी व पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
कुईं बाजार :
पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी के निधन पर कुईं कस्बे में शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रधान जाहिद अली, झिनकान तिवारी, जेपी ओझा, समाजसेवी आशिक अली, मुकेश ओझा, मनीष शर्मा, अनूप ओझा, हाजी सईद, विद्यासागर ओझा, शिवाकांत ओझा, विनोद ओझा, गजेंद्र कुमार, राजू दुबे, जुनैद आलम, अवधेश कुमार आदि शामिल रहे।
उरुवा बाजार :
प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी व वरिष्ठ अधिवक्ता मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी को सपा कैंप कार्यालय ककरही उरुवा में कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष मिर्जा कदीर बेग, अवधनारायण यादव, महेंद्र कुमार, मोहित यादव, विंध्याचल यादव, अमरजीत, धर्मपाल, जाहिद बेग, आबिद, राजकुमार, मुख्तार, अहमद शेख आदि लोग शामिल रहे।
झुमिला बाजार :
अहिरौली द्वितीय में पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर गदाधर दुबे, श्याम मोहन तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि राघवेंद्र दुबे, भवानी प्रसाद दुबे, रमेश दुबे, ब्रह्मजीत दुबे, हरेकृष्ण दुबे, अखिलेश दुबे, रोहित मिश्र ने शोक संवेदना व्यक्त की।
21,790 total views