
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए डीएम ने गोरक्षनाथ मंदिर चौक में चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी
महराजगंज। चौक बाजार स्थित गोरक्षनाथ मंदिर प्रांगण का समतलीकरण व पौधरोपण कराने पर विशेष जोर दिया जाए। यज्ञशाला के सुंदरीकरण व सफाई पर भी ध्यान दिया जाए। इन कार्यों में शिथिलता न बरती जाए।
ये निर्देश डीएम सत्येंद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को 22 मई को चौक बाजार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करने के बाद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि चौक से सोनाड़ी देवी मार्ग के मरम्मत को तत्काल पूरा कराया जाए। सोनाड़ी देवी मंदिर में बने संत निवास की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
मंदिर की चहारदीवारी के कार्य पर असंतोष जताते हुए फिनिशिंग का कार्य और बेहतर ढंग से कराने को कहा। दिग्विजय नाथ बालिका इंटर कॉलेज के निरीक्षण के दौरान चहारदीवारी के किनारे नाली को ढकने के निर्देश दिए। हेलीपैड स्थल संबंधी कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करने का अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए।
छावनी स्थित गोशाला देखने के बाद सफाई के निर्देश दिए। चौक नगर पंचायत के नवनिर्मित कार्यालय के पास बन रहे इंटरलॉकिंग कार्य को देखा और आवश्यक निर्देश दिए। हाई मास्ट तिरंगा लगाने के कार्य को देखा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मो. जशीम, पुलिस उपाधीक्षक सूर्यबली मौर्य, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
37,097 total views