
रायबरेली। सरेनी थाना क्षेत्र के भक्ताखेड़ा गांव में शनिवार रात दो भाइयों ने शराब के नशे में अपने तीसरे भाई देशराज को मौत के घाट उतार दिया। इसमें पड़ोसी दंपती ने भी मदद की। जिस बड़े भाई ने बचपन में दुलारा और पुचकारा, उसी ने मार दिया। यही नहीं बचाव में आई, उसकी पत्नी को भी मारकर घायल कर दिया। शराब पीने के बाद हुई जमकर मारपीट और लाठी-डंडे चलने से गांव में दहशत फैल गई। मामले में दोनों भाइयों व दंपती पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद से सभी फरार हैं। एक घायल को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया
भक्ताखेड़ा गांव में रहने वाले देशराज और उसके बड़े भाई हरिश्चंद्र में शनिवार की रात किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बताया जाता है कि इस दौरान सभी लोगों ने शराब पी रखी थी। नशे में आपस में कहासुनी के बाद मारपीट की नौबत आ गई। देखते ही देखते सगे भाइयों हरिश्चंद्र, हरीराम पुत्रगण शोभा व पड़ोसी दपंती ने देशराज (40) को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। उसे सीएचसी पहुंचाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। मामले में मृतक की पत्नी अनुसुइया की तहरीर पर पुलिस ने जेठ हरिश्चंद्र व देवर हरीराम और गांव के कल्लू व उसकी पत्नी रानी देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्रामीणों की मानें तो तीन भाई अलग-अलग रहते हैं, लेकिन आपस में किसी न किसी को लेकर अनबन रहती है। वारदात के बाद से देशराज के बच्चे सोनू व शिवकुमार, बेटी कविता, सविता का रो-रोकर हाल बेहाल है। कोतवाल हरिकेश सिंह ने बताया कि देशराज की पत्नी अनुसुइया देवी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। नामजदों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
14,131 total views