
सरोजनीनगर। हाइडिल पुलिस चौकी के पास सोमवार रात रेखा गुप्ता से बदमाशों ने चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया। चौकी में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बाद भी वारदात गश्त और चौकसी की पोल खोल रही है।
वारदात के दौरान महिला अपने बेटे के साथ स्कूटी से घर जा रही थीं। वहीं, ठाकुरगंज में घंटाघर के सामने बाइक सवार तीन बदमाशों ने पति के साथ घूमने आई महिला का पर्स छीन लिया। पीड़िता ने सोमवार को केस दर्ज कराया है।
गंगानगर निवासी रेखा गुप्ता बेटे राजू के साथ स्कूटी से घर जा रही थीं। हाइडिल पुलिस चौकी के पास रात करीब 10 बजे हेलमेट लगाए बाइक सवार दो युवकों ने ओवरटेक किया।
इसके बाद अमौसी रोड स्थित भारद्वाज बीज भंडार के पास बाइक की रफ्तार धीमी कर स्कूटी के बराबर लगाई। मौका देखते ही झपट्टा मारकर चेन लूट लेकर भाग निकले। पीड़िता ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
इस्पेक्टर संतोष आर्य के मुताबिक, तहरीर मिली है। आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इलाके में पुलिस चौकी के पास देर रात हुए इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।
वहीं, कैसरबाग स्थित काकोरी कोठी में रहने वाले आशिक अली शनिवार को पत्नी और बच्चों के साथ घंटाघर घूमने गए थे। इस दौरान शाम करीब साढ़े सात बजे घर लौटने लगे।
उन्होंने बाइक स्टार्ट ही की थी कि पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी पत्नी से पर्स छीन लिया और भाग निकले। पर्स में 10 हजार नकदी, जेवर और जरूरी दस्तावेज थे। इंस्पेक्टर विकास राय के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश की जा रही है।
664 total views