
आरबीआई के दो हजार रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने के फैसले के बाद आज मंगलवार 23 मई से बैंकों में इन्हें बदलवाने की सुविधा दी जा रही है। राजधानी लखनऊ में बैंकों की 905 शाखाओं में इन्हें बदला जा रहा है। एक दिन में अधिकतम 20 हजार रुपये के नोट ही बदलवाए जा सकेंगे। इसके लिए एसबीआई ग्राहकों से फॉर्म व आईडी नहीं लेगा। हालांकि, दूसरे के खाते में पैसा जमा करने पर आईडी देनी होगी
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि इस दौरान ग्राहकों को दिक्कतें न आएं, इसके लिए बैंकों में अलग से स्पेशल विंडो खोली जाएगी। इनमें बुजुर्गों व महिलाओं को तरजीह मिलेगी। हालांकि, कतारें लगने की गुंजाइश कम ही नजर आ रही है।
आरबीआई में भी बदले जाएंगे नोट
लखनऊ में सभी बैंक शाखाओं के साथ-साथ गोमतीनगर में फन मॉल के सामने स्थित आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में भी ग्राहकों को दो हजार रुपये के नोट बदलवाने की सुविधा दी जाएगी। प्रदेश में लखनऊ, कानपुर सहित आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालय हैं।
छोटी शाखाओं में पुलिस देगी सुरक्षा
दो हजार रुपये के नोट जमा करने के दौरान ग्राहकों में कहासुनी या विवाद न हों, इसके लिए बैंक पुलिस की भी मदद लेंगे। बड़ी शाखाओं में गार्ड सुरक्षा संभालेंगे, जबकि छोटी शाखाओं में पुलिस को मोर्चा संभालने का जिम्मा दिया गया है।
इन बातों का रखें ध्यान
– नोट बदलवाने के लिए समय लेकर निकलें। बैंककर्मी दो हजार के नोटों की जांच भी करेंगे।
– 128 कैश डिपॉजिट मशीनों में भी जमा कर सकते हैं दो हजार के नोट।
– 30 दिन में बैंक से परेशानी होने पर आरबीआई के पोर्टल cms.rbi.org.in पर कर सकते हैं शिकायत।
90 करोड़ जमा कराए खातों में
बड़ी संख्या में ग्राहक सोमवार को हाथों में दो हजार रुपये के नोट लेकर बैंक पहुंचे। लखनऊ में 90 करोड़ रुपये खातों में जमा कराए गए। पूरे प्रदेश में यह आंकड़ा 700 करोड़ पार पहुंच गया। अनुषा पाठक जवाहर भवन स्थित एसबीआई की शाखा में दो हजार रुपये के नोट जमा करवाने पहुंचीं। उन्होंने बताया कि महज 15 मिनट में उनके आठ नोट जमा हो गए। अन्य बैंक शाखाओं में भी नोट जमा करने में किसी को परेशानी नहीं आई।
65,364 total views