
कानपुर में 10 दिन पहले जेल से छूटकर आए इरफान के साथ जेल में बंद पूर्व पार्षद मन्नू रहमान के मौसेरे भाई मो. सैफ की हत्या के बाद शुरू हुई पुलिस की जांच में हत्या का असल कारण सामने आ गया है। पुलिस के अनुसार सैफ और सलमान के बीच का विवाद पैसों को लेकर हुआ था।
मो. सैफ ने सलमान के घर पहुंचकर गालीगलौज की थी। हालांकि सलमान घर पर नहीं था, लेकिन इस बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसने मो. सैफ की हत्या कर दी। सलमान ने सैफ के एक परिचित को करीब एक लाख रुपये ब्याज पर दिए थे। पैसा समय से न चुकाने पर सलमान दबाव बना रहा था।
दो दिन पहले वह पैसा लेने वाले के घर गया और गालीगलौज की। इस पर पीड़ित ने सैफ से संपर्क कर मदद मांगी थी। एसीपी कोतवाली के अनुसार चूंकि सैफ पर हत्या और हत्या के प्रयास, मारपीट जैसे कई मामले दर्ज थे और पूर्व पार्षद के भाई होने की वजह से मोहल्ले में उसका दबाव था।
449 total views