
लखनऊ। पारा के राम विहार कॉलोनी निवासी ऋषि मिश्रा (38) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर टीबी सिंह के मुताबिक, मृतक ऋषि मिश्रा सीतापुर के सिधौली में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के मैनेजर थे। पत्नी आरती अपने दो बच्चों के साथ दो दिन पहले असोहा उन्नाव अपने पिता को देखने गई थीं।
घर पर ऋषि और उनकी वृद्ध मां थी। पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित में नौकरी लगी थी। घर से ही रोज ऑफिस जाते थे। इंस्पेक्टर के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी।
27,516 total views