
लखनऊ। साइबर जालसाजों ने दो लोगों के खाते में सेंध लगाते हुए 1.59 लाख रुपये निकाल लिए। आशियाना के शारदा नगर रुचिखंड-2 निवासी देवानंद का बचत खाता एसबीआई में है। उनके मुताबिक, उनका पर्स कहीं गुम हो गया था।
इसमें डेबिट व क्रेडिट कार्ड थे। कार्ड ब्लॉक कराने के लिए पीड़ित ने गूगल सर्च कर एसबीआई का कस्टमर केयर नंबर हासिल किया और कॉल की लेकिन रिसीव नहीं हुई। बाद में कॉल आई।
जालसाज ने बैंककर्मी बन एक एप डाउनलोड कराया और फिर देवानंद व उनकी मां शारदा के खाते से 87,221 रुपए निकाल लिए।
इसके अलावा बिजनौर इलाके में रहने वाले दीप नारायण से ऑनलाइन शापिंग साइट कर्मचारी बनकर जालसाज ने संपर्क किया और खाते से संबंधित गोपनीय जानकारी हासिल कर खाते से 72376 रुपये निकाल लिए।
27,689 total views