
सांबा जिले की भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के मंगु चक क्षेत्र में वीरवार को मारे गए घुसपैठिए के शव पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस के अनुसार शव को 72 घंटे तक शवगृह में रखा गया था। शनिवार को डॉक्टरों की टीम ने उसका पोस्टमार्टम किया। इसके बाद उसे दफनाया दिया गया
।गौरतलब है कि वीरवार सुबह मंगु चक की जब्बार पोस्ट के सामने बीएसएफ के जवानों ने जीरो लाइन के निकट कुछ हलचल देखी। जवानों को लगा कि कोई व्यक्ति जीरो लाइन को पार कर भारतीय सीमा में घुस आया है। जब तारबंदी के निकट पहुंचा तो जवानों ने उसे ललकारा, लेकिन वह रेंगता हुआ तारबंदी के निकट आने का प्रयास कर रहा था।
इस पर जवानों ने गोलीबारी शुरू कर दी और उसे ढेर कर दिया। सुबह बीएसएफ के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पाकिस्तानी रेजरों से संपर्क कर उन्हें सुचित किया।
लेकिन, पाकिस्तानी रेजरों ने शव लेने से इंकार कर दिया। रक्षा सूत्रों के अनुसार घुसपैठ के प्रयास को नाकाम करने के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी कड़ी कर दी गई है।
14,713 total views