
खाना खाते वक्त मोबाइल देख रहे बेटे से मां ने मोबाइल फोन छीन लिया। इससे नाराज होकर किशोर ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उसे ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां मंगलवार देर रात किशोर की मौत हो गई। चौक पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
पीजीआई इलाके के शिव विहार कॉलोनी में यूपी पुलिस में फाॅलोवर के पद तैनात बिंद्रा प्रसाद परिवार संग रहते हैं। मौजूदा समय में वह कानपुर मेंं तैनात हैं। उनके अनुसार, उनका बेटा कृष्णा (15) हाईस्कूल का छात्र था। सोमवार रात कृष्णा खाना खाते हुए मोबाइल देख रहा था। इस पर उसकी मां आशा भड़क उठीं और मोबाइल छीनते हुए उसे डांटा भी। इससे नाराज होकर कृष्णा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। अचानक उसकी तबियत बिगड़ी तो परिजन उसे ट्राॅमा ले गए। मंगलवार देर रात कृष्णा की मौत हो गई।
9,030 total views