
गोरखपुर जिले में गगहा इलाके के एक गांव की दसवीं की छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि आए दिन कोचिंग आते-जाते छेड़खानी करता है, लेकिन लोकलज्जा की वजह से शिकायत नहीं की गई। अब शोहदा गांव में अपने रिश्तेदार के घर आकर रुका है और आए दिन मोबाइल नंबर बदल-बदल कर फोन कर रहा है
।गांव में रिश्तेदारी होने की वजह से उलाहना देने पर मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी शोहदे समेत तीन लोगों पर छेड़खानी, पॉक्सो एक्ट व धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
पिता ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि नाबालिग बेटी कोचिंग पढ़ने के लिए जाती है। इस दौरान शोहदा उसका पीछा करता है और छेड़खानी कर अश्लील टिप्पणी करता है। इस बीच वह गांव में ही अपनी बुआ के घर रहने लगा है और अलग-अलग नंबर से फोन कर किशोरी को मिलने का दबाव बना रहा था।
6,040 total views