
गोरखपुर जिले के बांसगांव क्षेत्र के चाड़ी गांव में बुधवार सुबह दबिश के दौरान गैर इरादतन हत्या की कोशिश के आरोपी किसान रामसकल यादव (50) की मौत हो गई। आरोप है कि भागने के दौरान पीछा करते समय सिपाहियों ने लात मार दी, जिससे वह गिर गए और जान चली गई। जबकि, पुलिस ने लात मारने से इनकार किया है। उधर, बेहोशी के हालत में जिला अस्पताल लाए गए रामसकल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
रामसकल की मौत की सूचना के बाद परिजनों ने बांसगांव-कौड़ीराम रोड पर चाड़ी गांव के बाहर सुबह 8:30 बजे जाम लगा दिया। करीब पांच घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। वाहनों को डायवर्ट कर पुलिस ने भेजा। दोपहर 1:15 बजे के करीब आर्थिक सहयोग और परिवार में नौकरी का आश्वासन देकर प्रशासनिक अफसरों ने जाम खत्म कराया।
वहीं, दो डॉक्टरों की टीम ने वीडियोग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम किया, जिसमें शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौत की असल वजह जानने के लिए विसरा सुरक्षित किया गया है।
9,969 total views