
कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय ने शुक्रवार को पेड़ कटवाने वाले मेट्रो अफसरों को बैठक में बुलाकर बगैर एसी, पंखे के कमरे में एक घंटे बैठाए रखा। हरे पेड़ कटवाने पर नाराजगी जताई। काटी गई लकड़ी के बारे में अफसर सही जवाब नहीं दे पाए।
उन्हें काटे गए पेड़ों के स्थान पर 10 गुना ज्यादा पौधे शहर में ही लगवाने, मकानों के सामने पड़ी डालें तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में महापौर ने यूपीएमआरसी और नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की।
महापौर ने मेट्रो के अधिकारियों से कहा कि जूही पुल से नौबस्ता तक मेट्रो मार्ग के सारे पेड़ काट दिए गए। पेड़ों की डालें मकानों के बाहर पड़ी हैं, उन्हें कौन हटाएगा? मेट्रो ने तुलसी उपवन में भी 45 लाइटें पोल सहित हटाकर नुकसान किया।
378 total views