
दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ हुई बारिश की वजह से गर्मी और उमस से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। बारिश की वजह से तापमान में भी तोड़ी गिरावट आई है। वहीं बिपरजॉय की वजह से उत्तर भारत में मौसम बदलने वाला है। दिल्ली में अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना है तो वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट जारी क दिया गया है। बारिश से पहले मौसम विभाग ने आशंका जताई थी कि आज 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही दक्षिणी दिल्ली के आसपास इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा एनसीआर में नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, मानेसर और बल्लभगढ़ समेत आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना जताई थी।
11,121 total views