
उन्नाव जिले के शुक्लागंज कोतवाली क्षेत्र में पति के प्रेम प्रसंग में बाधक महिला की गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गांव सिपाहिन खेड़ा में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। महिला का शव सोमवार सुबह एक खेत में मिला। महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति व उसकी प्रेमिका समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
जाजमऊ के गांव सिपाहिन खेड़ा निवासी कांति देवी (28) का विवाह लगभग आठ साल पहले अचलगंज थाना क्षेत्र के हड़हा गांव निवासी कुलदीप के साथ हुआ था। उसके दो बच्चे भी हैं। कांति देवी का शव सोमवार को गांव से लगभग 700 मीटर दूर इसी गांव के पप्पू रैदास के खेत में मिला। शव के पास ही एक फावड़ा भी पुलिस को मिला।
आशंका जताई जा रही है कि इसी से हत्या की गई है। गर्दन व सिर पर चोट के निशान मिले हैं। कांति के भाई अमित पाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विवाह के कुछ समय बाद से ही बहनोई कुलदीप ने बहन को परेशान करना शुरू कर दिया था। आरोप लगाया कि कुलदीप का गांव में ही रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
कुलदीप ने कर ली थी कोर्ट मैरिज
बहन के विरोध करने पर घर में अक्सर झगड़ा होता था। कुछ दिनों पहले बहन को पता चला कि कुलदीप ने कोर्ट मैरिज कर ली है। इससे नाराज होकर वह मायके में आकर रहने लगी थी। शनिवार की रात लगभग 11 बजे कुलदीप ने कांति को फोन करके गांव के बाहर रुपये देने की बात कहकर बुलाया था, इसके बाद से बहन लापता थी।
328 total views