
मेरठ जनपद में मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव दबथुवा स्थित आर्मी रडार क्षेत्र में दो संदिग्ध युवक दीवार फांदकर घुस गए। रडार क्षेत्र में तैनात सेना के जवानों ने उन्हें पकड़कर पूछताछ की। सोमवार दोपहर जवान उसे सरधना थाने लेकर पहुंचे। पूछताछ में दोनों युवक नशेड़ी निकले। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात दो युवक दबथुवा के पास स्थित आर्मी रडार क्षेत्र में घुस गए। वहां तैनात सेना के जवानों ने घूमते देखा तो अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और युवकों को पकड़ लिया। सैन्य अधिकारियों ने दोनों युवकों से पूछताछ की, लेकिन वह कुछ नहीं बता पाए।
वहीं, सोमवार दोपहर आर्मी के जवान युवकों को थाने लेकर पहुंचे। इस दौरान नायब सूबेदार श्याम किशोर ने थाने में तहरीर देकर युवकों को पुलिस को सौंपा, लेकिन पुलिस ने युवकों का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने कारण कस्टडी में नहीं लिया।
इस पर आर्मी सूबेदार ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। पूछताछ में युवक साहिब पुत्र दिलशाद निवासी कांधला और छोटू पुत्र ऋषिपाल निवासी खेड़ी बताए गए हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों युवक नशे में थे। जांच के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
16,239 total views