
मेरठ। शहर के 30 हजार परिवार पिछले 72 घंटों से पानी के लिए तरस रहे हैं। लोगों को पानी की आपूर्ति करने वाले नगर निगम के अवर जलाशय खाली पड़े हैं। लो वोलेटेज की समस्या के चलते सबमर्सिबल पम्प नहीं चल पा रहे हैं। इसके चलते करीब 12 कालोनियों को पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। कई इलाकों में नगर निगम के टैंकर लगाकर किसी तरह पीने के पानी की व्यवस्था की गई है, लेकिन कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई अभी भी शून्य बनी हुई है।
घंटाघर जोन में चंदलोक कॉलोनी, ज्वालानगर, गुप्ता कॉलोनी, साबून गोदाम, मुल्ताननगर, बनवारी वाटिका, मेवला, मलियाना व बैरीपुरा सहित शहर की कई कॉलोनियों में निगम के अवर जलाशय और सबमर्सिबल और गंगनहर के पानी की पाइप लाइन से सप्लाई होती है। लेकिन खाली पड़ी पानी की टंकियां और वोल्टेज की समस्या से जूझते सबमर्सिबल पम्प न चल पाने के कारण पिछले तीन दिनों से पानी की आपूर्ति के हालात खराब हैं। हालात बेकाबू हुए तो बृहस्पतिवार को स्थानीय पार्षदों ने निगम के अफसरों को खरी-खोटी सुनाई, तब कहीं जाकर निगम से पानी के टैंकर भेजकर लोगों की प्यास बुझाई गई।
अफसरों की लापरवाही…64 पानी की टंकी, 500 सबमर्सिबल, फिर भी हालात बदतर
शहर के लोगों को पानी की आपूर्ति करने के लिए नगर निगम ने 64 अवर जलाशय (पानी की टंकी) और 500 से अधिक सबमर्सिबल लगाए हैं। इनके संचालन के लिए सरकार प्रतिमाह नगर निगम को करोड़ों रुपये देती है। बावजूद इसके लोग तपती गर्मी में पानी के लिए तरस रहे हैं। हालात इतने बदतर हैं कि शहर के 36 अवर जलाशय को चलाने के लिए पिछला ठेका निरस्त किए जाने के बाद नया ठेका अभी तक नहीं दिया गया। अभी इन अवर जलाशय की देखरेख करने वाला तक कोई नहीं है। इसके चलते अवर जलाशय खाली पड़े हैं।
लो वोल्टेज के कारण सबमर्सिबल नहीं चल पा रहे हैं। बैरीपुरा नलकूप में फॉल्ट हो गया था, जिसको ठीक करा दिया है। निगम ने टीम लगा रखी है। लोगों को जल्द ही पूरा पानी उपलब्ध कराया जाएगा। नगर निगम पानी के टैंकर भेजकर पानी की भरपाई कर रही है।
दुष्यंत कुमार, सहायक अभियंता जल नगर निगम
————————————————-
पानी की सप्लाई न होने पर नगर निगम से पानी के टैंकर मंगाकर लोगों तक पानी पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। लोगों की समस्या का निस्तारण कराने के लिए निगम के अधिकारी और महापौर से मिलेंगे।
राजेंद्र उपाध्याय, पार्षद वार्ड-51
—
तीन दिन से गुप्ता कॉलोनी, बनवारी वाटिका, मेवला, बैरीपुरा, जगन्नाथपुरी में पानी की किल्लत है। अवर जलाशय खाली है और बिजली के वोल्टेज कम होने के चलते सबमर्सिबल नहीं चल रहे है। जैसे तैसे कर निगम से पानी के टैंकर मंगाकर लोगों की जरूरत पूरी की गई है।
पूनम गुप्ता, पार्षद वार्ड-37
लोगों की आप बीती
(फोटो )
1. चंद्रलोक कॉलोनी की जया देवी कहती है कि पानी न मिलने पर हाल बेहाल है। दो दिन से तो पानी के लिए तरस गए। कई बार शिकायत की, बावजूद सुधार नहीं हुआ।
2. चंद्रलोक कॉलोनी की गुड्डी देवी ने बताया है कि पानी न मिलने के चलते परिवार परेशान है। अब तो बच्चे चिल्लाने लगते है कि पानी कब आएगा।
3. गुप्ता कॉलोनी की प्रिया ने कहा कि तीन दिन से पानी नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय पार्षद ने पानी के टैंकर मंगाए, जिस पर लोगों की भीड़ लग जाती है।
4. चंद्रलोक कॉलोनी निवासी नीरज सिंगर ने बताया कि अवर जलाशय खाली और समरर्सिबल नहीं चल रहे है। परिवार की महिला और बच्चों का हाल बेहाल है।
5. चंद्रलोक कॉलोनी निवासी अरविंद गुप्ता का कहना है कि निगम की लापरवाही के चलते परिवार पानी को तरस रहा है। शिकायत का भी कोई असर नहीं है।
11,129 total views