
अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के गांव चौबे का पुरवा मजरे महमदपुर में सोमवार को संदिग्ध हालात में युवक का शव फंदे से लटकता मिला था। मंगलवार को बहनों ने थाने पर पहुंचकर भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के चौबे का पुरवा मजरे महमदपुर गांव निवासी रामप्रताप उर्फ अंकित (22) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार को घर के एक कमरे में फंदे से लटकता मिला था। चाची की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था। मृतक की बहन वृंदा और आरती समेत अन्य लोग थाने पहुंचे। बहन वृंदा ने पुलिस को भाई की हत्या की आशंका जाहिर की है। आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि सूचना कोतवाली पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने तहरीर लेकर रख ली है। कोई कार्रवाई नहीं की सिर्फ आश्वासन दिया है।
सीओ लल्लन सिंह ने बताया कि मृतक रामप्रताप उर्फ अंकित अपने चाचा-चाची के साथ रहता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदे से लटकने से ही उसकी मृत्यु हुई है। बहनों की ओर से दिए गए तहरीर के तथ्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पूरे प्रकरण में कार्रवाई नियमानुसार होगी।
242 total views