
जीडीए के दायरे में अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए का बुलडोजर मंगलवार को भी चला। ताल कंदला और मोतीराम अड्डा में हुए करीब 41 एकड़ भूमि में विकसित चार अवैध प्लाटिंग को तोड़कर उनके भीतर बने कार्यालयों को भी ध्वस्त कर दिया गया।
जीडीए ने 73 अवैध प्लाटिंग को चिह्नित किया है। इनमें 28 पर पहले ही कार्रवाई हो चुकी है। अन्य को नोटिस दिया जा रहा है। नोटिस के बाद प्लाटिंग को ध्वस्त किया जा रहा है। जीडीए टीम के विशेष कार्याधिकारी पीके सिंह की अगुवाई में ताल कंदला पहुंची टीम ने गोरखपुर कॉलोनाइजर्स एवं डेवलपर्स की 20 एकड़ में प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।
वहां से टीम मोतीराम अड्डा में पहुंची। वहां पर आठ एकड़ में विकसित न्यू बंधन सिटी, पांच एकड़ में विकसित समृद्धि विहार और आठ एकड़ में विकसित प्लेटिनम पैराडाइज को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान सहायक अभियंता कुंज बिहारी, राज बहादुर सिंह, अवर अभियंता मनीष त्रिपाठी, सत्यप्रकाश चौधरी, डीएन शुक्ला, रमापति वर्मा और वाद विभाग के अभय कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।
इस संबंध में विशेष कार्याधिकारी पीके सिंह ने बताया कि किसी ने तलपट मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया है। अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
17,071 total views