
मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के गांव नगला रघू में एक मकान पर किराएदार बन कर आए शातिर ने कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं दूसरे को मकान का बैनामा कर दिया। अब खरीदार मकान मालिका को असलहा के बल पर भयभीत कर रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर छह नामजद सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
16,296 total views