
रेउसा सीतापुर
तेजपाल पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम चंद सैनी थाना रेउसा जिला सीतापुर ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत चंद्रसेनी के पंचायत मित्र के द्वारा आवासों में हेरा फेरी कर अपने सगे तीन भाइयों को व अपने सगे संबंधी मित्रों को आवास आवंटन किया है जबकि कुछ लोग आवास पाने के पात्र नहीं हैं लोगों के पक्के मकान वह 2 मंजिला इमारत बनी हुई है उनको आवास देकर धन अपब्यय का किया जा रहा है व बिना जांच के आवास आवंटित किए गए हैं जिसमें पक्के मकान वाले राजेश सिंह पुत्र हवलदार सिंह के पुत्रों को वह उपेंद्र सिंह की पत्नी व उनके पुत्र जोगिंदर सिंह को दिए गए है जिनके मकान पहले से भी बने हुए हैं जिसकी शिकायत विकास खंड अधिकारी रेउसा से की गई उन्होंने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है जब इस बारे में सेक्रेटरी एडीओ पंचायत चंद्रसेनी राम सहारे से बात की गई तो बताया की मामला हमारे संज्ञान में नहीं है इस बारे में जब ब्लॉक जाकर सेक्रेटरी से बात करनी चाही तो उन्होंने मीटिंग में जाने का हवाला देकर चले गए।।
171 total views