
अटरिया सीतापुर
तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत खारझा मोड़ से बिरसिंहपुर जाने वाली सड़क पर जलभराव से दलदल हो गया है। जिससे राहगीरों का इस रोड से निकलना मुश्किल हो गया है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आपको बताते चलें कि यह मार्ग हरदोई जिले की सीमा को भी जोड़ता है। गांव से पहले जल निकासी न होने के कारण सड़क पर नाली और बरसात का पानी भरा रहता है। जिससे सड़क में बड़े-बड़े गड्डे हो गए हैं। अभी तो बरसात की शुरुआत है आगे और स्थिति खराब हो सकती है। साइकिल और दो पहिया वाहन चालकों का इधर से होकर गुजरना पड़ता है। जलभराव के अंदर बड़े-बड़े गड्डों में अक्सर दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं। आए दिन लोग इसमें गिरकर घायल होते हैं। इसको लेकर पवन तिवारी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से अधिकारियों से शिकायत की। लेकिन अधिकारियों द्वारा शिकायत का समाधान होने की बात कहकर आख्या लगा दी, जबकि स्थिति जैसी की तैसी बनी हुई है। ग्रामीण मूलचंद, रमेश यादव, दशरथ यादव, संतोष प्रधान ने जल्द से जल्द सड़क दुरुस्तीकरण की मांग की है।
177 total views