
टमाटर के शौकीन समझ लें कि थोक मंडी में बंगलूरू से टमाटर की आवक अचानक बढ़ने से शनिवार को इसके दाम में बड़ी गिरावट आ गई है, लेकिन घरों तक पहुंचते-पहुंचते यह दोगुना महंगा ही पड़ रहा है। दरअसल खुदरा बाजार में दुकानदारों ने पुरानी कीमत पर ही टमाटर बेचकर जमकर मुनाफाखोरी की। शनिवार को थोक मंडी में टमाटर 80 से 110 रुपये किलो बिका, मगर खुदरा बाजार में इसकी कीमत 200 से 240 रुपये किलो रही।
पिछले डेढ़ महीने से अपनी कीमतों के कारण सुर्खियों में रहे टमाटर के भाव थोक मंडी में शनिवार को आवक अधिक होने से अचानक कम हो गए। बंगलूरू से आने वाला जो टमाटर शुक्रवार को थोक मंडी में 160 से 180 रुपये किलो के बीच बिके थे, वही शनिवार को थोक मंडी में 80 से 110 रुपये किलो तक बिका। लेकिन थोक में टमाटर के दाम के कम होने का असर खुदरा बाजार में नहीं दिखा। थोक मंडी में जहां टमाटर के दाम आधे हो गए, वहीं शहर के घोष कंपनी, बेतियाहाता, असुरन चौक, मोहद्दीपुर आदि खुदरा बाजारों में टमाटर पहले की तरह ही 200 से 240 रुपये किलो के बीच बिके।
थोक टमाटर व्यापारी बिस्मिला ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बंगलूरू से टमाटर की एक से दो गाड़ी ही आ रही थी, लेकिन शनिवार को चार गाड़ी आ गई। आवक बढ़ने से टमाटर के भाव भी कम हो गए। बताया कि उम्मीद है कि अब टमाटर के दाम में और भी गिरावट होगी, क्योंकि कुछ सप्ताह में नासिक से भी टमाटर की आवक शुरू हो जाएगी।
498 total views