
बांदा जिले में देर रात पुलिस लाइन स्थित एक पुरानी बैरक अचानक ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया। इसमें बैरक में सो रहा एक सिपाही मलबे में दब गया। घायल सिपाही को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसपी सहित जनपद के कई थानों और चौकी की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। चार जेसीबी को आनन फानन बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कई पुलिसकर्मियों के दबे होने की आशंका पर एक घंटे से अधिक रेस्क्यू चला।
मिली जानकारी के अनुसार, मृत पुलिसकर्मी सोनेलाल यादव, कानपुर देहात का निवासी था। सोमवार को वो पुलिस लाइन की बैरक के बरामदे में सो रहा था। देर रात पुलिस लाइन की जर्जर बैरक ढह गई और बरामदे में सो रहा सोनेलाल मलबे में दब गया।
27,522 total views