
कानपुर में यूपी बार कौंसिल की अनुशासन समिति द्वारा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी, महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव व मंत्री अजय प्रताप सिंह चौहान को डिबार करने के 13 जुलाई के आदेश पर रोक लगा दी गई है। तीनों की ओर से समिति के सामने हाजिर होकर एकपक्षीय आदेश को निरस्त करने की मांग की गई थी।
मामले की सुनवाई 18 अगस्त को होगी। बार एसोसिएशन के रामनाथ सेठ हॉल में पत्रकार वार्ता के दौरान अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी व महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि बार एसोसिएशन में कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य रहीं अंजू सिंह ने अनुशासन समिति में शिकायत दर्ज कराई थी
जिला जज के खिलाफ आंदोलन के चलते वह लोग अपना पक्ष रखने नहीं पहुंच सके थे। बाद में जब बार कौंसिल गए, तो संबंधित फाइल ही नहीं मिली। उपाध्यक्ष जय नारायण पांडे ने 30 जुलाई को ही एकपक्षीय आदेश को जारी न करने और फाइल खोजने के निर्देश दे दिए थे। आदेश निरस्त करने के लिए प्रार्थना पत्र भी दाखिल कर दिया गया था।
1,055 total views