
कानपुर में ग्वालटोली के घारमखेड़ा गांव निवासी नरेंद्र (35) का शव बुधवार को गंगा में उतराता मिला। यह तीन दिन से लापता था। चचेरे भाई ने देवनीपुरवा के प्रधानपुत्र समेत पांच के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिवा निषाद ने बताया कि उनका चचेरा भाई नरेंद्र उसके घर के बगल में रहता था।
वह सावन में बालू के शिवलिंग बनाकर भंडारा करते थे। आरोप है कि पड़ोस के देवनीपुरवा गांव निवासी प्रधान के बेटे रवि, दीपक, अंकित व गांव के पिंटू विरोध करते थे। सोमवार को पिंटू मूर्ति बनवाने में सहयोग करने की बात कहकर नरेंद्र को अपने साथ ले गया था। इसके बाद पता नहीं चला तो ग्वालटोली थाने में शिकायत की।
बुधवार दोपहर नरेंद्र का शव शुक्लागंज के चंपापुरवा स्थित ट्रांसमिशन टावर के पास गंगा में मिला। शिवा ने प्रधानपुत्र समेत पांच के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। एसीपी कर्नलगंज मोहम्मद अकमल खां ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच की जा रही हैं।
6,808 total views