
गोरखपुर जिले में चिलुआताल इलाके के मीरपुर गांव के पास राप्ती नदी के जुड़े ताल में बुधवार की सुबह मछुवारे के जाल में एक युवती की लाश फंस गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव के शिनाख्त करानेकी कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। वर्तमान में नदी का पानी बढ़ा है। आशंका है कि शव बहकर आया होगा। फिलहाल, मौत की वजह जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को मछुवारे मछली मारने गए थे। उसी दौरान जाल में युवती की लाश फंस गई। जाल में वजन महसूस होने पर मछुआरे ने शव को बाहर निकाला। युवती का शव देखकर घबरा गए। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
पुलिस के अनुसार, युवती का रंग गोरा है, उम्र करीब 23 वर्ष है। शरीर पर काले रंग की कढ़ाई वाली कुर्ती, पीले रंग का पजामा है। बाएं हाथ पर तीन स्टार व चार बिंदी का टैटू है। शरीर पर गंभीर चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं।
10,974 total views