
प्रदेश में लेखपाल के 8085 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया के तहत डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन 19 सितंबर से शुरू किया जाएगा। इसके लिए 27455 अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्ट हुए हैं। अभ्यर्थी लंबे समय से डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन कराने की मांग कर रहे हैं और पिछले दिनों अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के बाहर प्रदर्शन भी किया
प्रदेश में लेखपाल की इतनी बड़ी संख्या में भर्ती की प्रक्रिया 2021 में शुरू की गई थी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 28 जनवरी 2022 तक आवेदन लिए गए थे। इसके लिए लगभग 2.47 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। वहीं आयोग की ओर से 31 जुलाई 2022 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया, इसमें आवेदक 2.47 लाख में से 2.12 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
इसके बाद दो मई 2023 को लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया गया और 27455 अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए। इसी बीच कुछ अभ्यर्थी आंसर की को लेकर पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट चले गए। मई से यह अभ्यर्थी डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन की तिथि जारी होने का इंतजार कर रहे थे। हाल में उन्होंने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का घेराव भी किया था।
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि चिह्नित अभ्यर्थियों का अभिलेख परीक्षण 19 सितंबर से किया जाएगा। यह प्रक्रिया उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय में चल रही याचिकाओं के निर्णय के अधीन होगी। उन्होंने बताया कि अभिलेख परीक्षण का विस्तृत कार्यक्रम जल्द आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
35,155 total views