
देश की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा 24 से 26 अगस्त तक चलेगी। पहली बार ऐसा है जब बिहार या किसी राज्य में इतने अधिक संख्या में शिक्षकों की बहाली हो रही है।
पहली बार 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर परीक्षा हो रही है। 3 दिन तक चलने वाली इस परीक्षा में कुल 8 लाख 15 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए BPSC ने पूरे बिहार में 850 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इस बार गांव के स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पटना में 40 सेंटर बनाए गए हैं। यहां 50 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहली पाली के लिए सुबह साढ़े 7 बजे और दूसरे पाली के लिए एक बजे से इंट्री की अनुमति है। परीक्षा केंद्र के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है।
गड़बड़ी करते पकड़ाए तो सभी परीक्षा के लिए 5 साल तक वंचित
बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा कि है कि परीक्षा को लेकर किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। अगर कोई ऐसा करते पकड़े गए तो उनपर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही फर्जी प्रश्न वायरल करने वाले गैंग पर भी सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से बिहार पुलिस की विशेष टीम नजर रख रही है। साथ ही कदाचार लिप्त पाये जाने पर ( ब्लूटुथ, स्मार्ट वॉच, स्मार्ट बैंड, स्मार्ट रिंग, वॉकी टॉकी, मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ या अन्य गतिविधि में संलिप्त) अभ्यर्थी को इस परीक्षा समेत आगामी सभी परीक्षा के लिए 5 साल तक वंचित कर दिया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा से जुड़े भ्रामक और सनसनीखेज अफवाह फैलाने वालों को 3 साल के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा।
BPSC की यह अपील जरूर पढ़ें…
-
- BPSC ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी अभ्यर्थी प्रति पाली प्रवेश-पत्र की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ सेंटर पर जरूर ले जाएं। परीक्षा के दौरान वीक्षक के सामने हस्ताक्षर कर इसे सौंप दें।
- BPSC ने यह भी कहा कि एग्माम शुरू होने से एक घंटा पहले तक परीक्षा केंद्र में इंट्री की अनुमति दी जाएगी। यानी एक घंटा पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
- परीक्षा अवधि की समाप्ति के बाद Used OMR Answer Sheet को सील बंद कराने के बाद ही अपना कक्ष छोड़ें।
916 total views