
गोरखपुर नगर निगम पशुओं के शवदाह के लिए इंसीनरेटर लगाएगा। जिला प्रशासन की तरफ से ताल नदौर में कान्हा उपवन के लिए मिली जमीन में ही इंसीनरेटर लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके निर्माण में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च होने का अनुमान है।
पशुओं के शव जलाने के लिए लगने वाला प्लांट हाइब्रिड होगा। आधा प्लांट बिजली से चलेगा, जबकि शव जलाने वाला कंबक्शन गैस चालित होगा। शव जलाने के लिए सीएनजी, पीएनजी या एलपीजी का उपयोग किया जाएगा। इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) के आधार पर नगर निगम पांच साल के लिए फर्म का चयन करेगा। ईपीसी अनुबंध नगर निगम और एक ठेकेदार के बीच होगा।
ईपीसी की खासियत यह है कि प्रोजेक्ट फाइनेंसर को केवल एक ही ठेकेदार को नियुक्त करना होगा। ठेकेदार के लिए तय समय सीमा में और पूर्व-निर्धारित लागत पर निर्माण पूरा कराना अनिवार्य होगा। निगम की ओर से जारी टेंडर के मुताबिक, निगम इच्छुक फर्मों के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी करेगा। टेंडर के मुताबिक, 29 अगस्त से आरएफपी को पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकेगा।
74,174 total views