
कबड्डी में बालिका तो खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग रहा नंबर वन
खोड़ारे गोंडा
मंगलवार को विकास खंड छपिया के ग्राम पंचायत बौहान के कम्पोजिट विद्यालय गौरा बौहान में खेल दिवस के अवसर पर कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि कांस्टेबल थाना खोड़ारे विजेन्द्र यादव रहे। खेल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन खेल अध्यापक दिलीप कुमार द्वारा किया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग विजयी रहीं तो खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग अव्वल रहा।
खिलाड़ियों को मेडल देने के साथ साथ नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
बालिका वर्ग में मशीरुन्निशा,जाहिदा,मंजू, लक्ष्मी का तथा बालक वर्ग में काली प्रसाद, सुभाष, विक्रम का खेल सराहनीय रहा।
इस अवसर पर ओमप्रकाश पांडेय, दिनेश पांडेय, हर्षवर्धन वर्मा विनोद कुमार यादव सहित समस्त स्टाफ गण मौजूद रहे।
28,482 total views