
गोलघर में गणेश चौराहे से मोहद्दीपुर चौराहे तक स्ट्रीट लाइटें के खंभों पर लगाई गईं झालरें नीचे लटक कर जमीन को छू रही हैं। बिजली की आपूर्ति का केबल बक्सा अनियमित तरीके से लगा है। कई जगह केबल बक्से के तार बाहर निकले हैं। मोहद्दीपुर के कुछ इलाकों में झालरों के तार खंभों से लटकते हुए सड़क की तरफ झूल रहे हैं।
इन खंभों पर आपूर्ति देने का जिम्मा बिजली निगम का है। इनके देखरेख और समय से मेंटीनेंस कर सुरक्षा मानकों को पूरा करने की जिम्मेदारी नगर निगम की है। – एलबी सिंह, अधीक्षण अभियंता शहरी।
जांच करवाकर इन इलाकों के अलावा भी अन्य जगहों पर ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए निर्देशित करेंगे। अगर स्ट्रीट लाइट गलत लगी है, तो इसमें भी सुधार कराया जाएगा। -मणिभूषण तिवारी, सहायक नगर आयुक्त।
18,711 total views