
वहीदुल्लाह चौधरी मनकापुर गोंडा
आगामी ईदुल अजहा के त्योहार को देखते हुए थाना छपिया के चौकी क्षेत्र हथियागढ़ में पीस कमेटी की बैठक की गई
जिसमे गांव के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया बैठक को संबोधित करते हुए चौकी प्रभारी ने कहा कि शासन के द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही ईदुल अजहा का त्योहार मनाएं
ईदुल अजहा त्योहार का निर्देश जारी किया गया है जिसमें आप जो शासन द्वारा निर्धारित किया गया है उसी जानवर की कुर्बानी कराएंगे प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी नही कराएंगे कुर्बानी के दौरान जो अभिष्ट अंग होते हैं उसको सार्वजनिक स्थानों पर नहीं फेकेंगे किसी सुरक्षित स्थान पर जमीन के अंदर गाड़ देंगे जिससे किसी और को परेशानी नहीं होगी
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी नही कराएंगे आप लोग कुर्बानी अपने घर पर कराएंगे धार्मिक स्थल पर भी गाइड लाइन का पालन करना जरूरी है चौकी प्रभारी ने कहा कि धार्मिक स्थल के बारे में अभी जानकारी नही मिली है आज थाने पर मीटिंग रखी गई थी बारिश की वजह से नही हो पाई उस की जानकारी हम सभी गांवों के प्रधान जी को दे देंगे और कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अति आवश्यक है
इस मौके पर सिपाही धर्मेंद्र कुमार सिपाई दिनेश कुमार सिपाई दीपक कुमार (प्रधान) मोहम्मद इरफान, मोहम्मद रईस, मिंटू, फरीदुद्दीन, मोहम्मद इकबाल, शाकिर अली, मोहम्मद नसीम, वसीम, वाजिद, नौशाद, आदि लोग उपस्थित रहे
189 total views
quetiapine erowid alcohol seroquel seroquel purpose
7 of tumours, with a reduction of 50 in 25 36 69 cialis on sale in usa I m glad you find the article helpful