
गोरखपुर में खून माफिया गिरोह में शामिल बीआरडी मेडिकल काॅलेज में कार्यरत दो संविदा कर्मचारी समेत तीन लोगों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपियों में एक पहले लिट्टी-चोखा की दुकान चलाता था।
वह दुकान पर आने वाले मजदूरों को खून देने के लिए रुपयों का लालच देता था तो अंदर के संविदा कर्मचारी खून के जरूरतमंदों को खून माफिया का नंबर देकर उनसे मिलवाने की व्यवस्था करते थे। फिर गिरोह में शामिल सभी एक दूसरे से संपर्क करने के बाद ही डोनर को ब्लड बैंक में भेजकर खून निकलवाकर कर बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान देवरिया जनपद के कोतवाली बोडियास सुल्तान निवासी रजनीश यादव, गुलरिहा के मोगलहा निवासी रामअशीष और बिहार के गोपालगंज निवासी शिवातुल्लाह के रूप में हुई है। रजनीश यादव और राम अशीष संविदा कर्मचारी हैं, जबकि शिवातुल्लाह पास में ही लिट्टी-चोखा की दुकान चलाता है।
मोटी कमाई होने के बाद बंद कर दी लिट्टी-चोखा की दुकान
50,566 total views