
बिजली कनेक्शन जोड़ने के लिए सुविधा शुल्क मांगने वाले दो संविदा कर्मियों को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एक नामजद आरोपी फरार हैै। तीनों आरोपियों पर रविवार को निलंबित एसडीओ नीरज दूबे और अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार की तहरीर पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी के बाद से इनकी तलाश शुरू हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक, कैंट थाने में नामजद मुकदमे के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। इस मामले में शीर्ष स्तर के अधिकारी निगरानी बनाए हुए थे। इसी दौरान सोमवार दोपहर में प्रभारी निरीक्षक कैंट के निर्देशानुसार मोहद्दीपुर चौकी प्रभारी शुभम श्रीवास्तव मोहद्दीपुर चौराहे पर गश्त कर रहे थे।
उनको सूचना मिली कि कैंट थाने में दर्ज भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोपी कहीं भागने की फिराक में हैं। सूचना पर चौराहे से ही आरोपी वेद प्रकाश पांडेय और रामानंद को कैंट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि दोनों आरोपियों को मोहद्दीपुर चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं।
यह था मामला
60,454 total views