
आगरा।
सड़क पर एंबुलेंस में गूंजी किलकारी आगरा जनपद में स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस 102 108 के कर्मचारियों ने बड़े सूझबूझ के साथ सुरक्षित प्रसव एंबुलेंस के अंदर कराकर जच्चा व बच्चा नई जिंदगी दी। सोमवार को एक प्रसव एंबुलेंस में ही हो गया जिसमें महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। एंबुलेंस में ड्यूटी दे रहा है मेडिकल टेक्नीशियन रत्नेश कुमार ने सुरक्षित प्रसव करवाया। जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं खेरागढ़ ब्लॉक निवासी सपना पत्नी श्रीराम को अचानक प्रसव पीड़ा हुई परिवार के लोगों ने तुरंत 102 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरागढ़ पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें लेडीलाईन के लिए रेफर कर दिया। उसके बाद 108 की गाड़ी से रास्ते में ले जाते समय ही एंबुलेंस के अंदर दोनों बच्चों की सुरक्षित डिलीवरी हो गई। स्वाथ्य कर्मचारियों के कुशल डिलेवरी होने पर लोगों ने सराहना की जा रही हैं।
156 total views