
गोरखपुर जिले में चिलुआताल इलाके के एक गांव में तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना पुलिस की जांच में मनगढ़ंत साबित हो रही है। जांच में सामने आया है कि रंजिश में महिला ने अपने चचेरे भाइयों पर दबाव बनाने के लिए केस दर्ज कराया, ताकि अपनी बात मनवाई जा सके। लेकिन अभी बच्ची का कोर्ट में बयान होना बाकी है। मंगलवार को पुलिस कोर्ट में बच्ची का बयान कराएगी।
पुलिस को दिए बयान में बच्ची ने कुछ नहीं बताया है। जांच में रंजिश की पुष्टि होने के बाद साक्ष्यों के साथ पुलिस ने केस फाइल बंद करने की तैयारी कर ली है। उधर आरोपी बनाए गए 10 साल के बच्चे के घर आने और न्याय मिलने की उम्मीद जगने पर परिवार वालों में खुशी का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, चिलुआताल के एक गांव की रहने वाली महिला ने तीन साल की बेटी से दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता की मौत के बाद मां उसके साथ मायके में ही रहती है। महिला का आरोप जिस बच्चे पर था, उसकी भी उम्र महज 10 साल की है और रिश्ते में वह चचेरा मामा लगता है।
इस वजह से पुलिस ने डॉक्टर से भी 10 साल के उम्र में शारीरिक विकास के बारे में समझा। उधर, पुलिस ने जब मेडिकल जांच कराने के लिए कहा तो मां, बच्ची को अस्पताल से लेकर चली आई थी। इसी के बाद पुलिस का शक गहरा हो गया था।
25,445 total views
1 thought on “बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं, जांच में आरोपी बालक कलंक मुक्त”
Comments are closed.