
गोरखपुर जिले में बड़हलगंज क्षेत्र के दुर्गावती हॉस्पिटल की महिला डॉ. रोली पुरवार से 20 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस गुत्थी सुलझाने की कोशिश में जुटी है। खबर है कि पुलिस पत्र भेजने वाले तक भी पहुंच गई है और जल्द ही घटना का पर्दाफाश हो सकता है।
डॉक्टर को गोला के पते से खुर्शीद नदीम नाम से रंगदारी के लिए धमकी भरा पत्र आया है। रंगदारी न देने पर जान मारने की धमकी का पत्र मिलने के बाद से ही डॉ. रोली दहशत में हैं। इसके चलते ही वह बृहस्पतिवार को भी हाॅस्पिटल नहीं आईं।
हाॅस्पिटल के संचालक सर्जन डॉ. मनोज यादव ने बताया कि डॉ. रोली प्रतिदिन गोरखपुर से अपनी कार से आती हैं और देर शाम वापस लौट जाती हैं। रंगदारी का पत्र मिलने के बाद से ही वह परेशान हैं। इसीलिए बृहस्पतिवार को भी हॉस्पिटल नहीं आईं।
यह है मामला
1,413 total views