
मेरठ के खरखौदा में दुष्कर्म का एक मामला प्रकाश में आया है। थाना लोहियानगर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से दूसरे धर्म का युवक अपना धर्म छिपाकर दो वर्ष तक दुष्कर्म करता रहा। युवती ने जब इसकी शिकायत की तो आरोपी धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा।
वहीं, युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे डाली। इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और आपबीती सुनाते हुए रोने लगी। पीड़िता ने तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल और आला अधिकारियों से भी शिकायत की।
9,928 total views