
क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में हुई माध्यमिक विद्यालयीय मंडलीय बैडमिंटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता
गोरखपुर एमजी इंटर काॅलेज के संयोजन में माध्यमिक विद्यालयीय मंडलीय बैडमिंटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता रविवार को क्षेत्रीय क्रीडांगन में हुई। बैडमिंटन में गोरखपुर व टेबल टेनिस में देवरिया की टीम विजेता बनी।
बालक-बालिका अंडर-14 व 19 वर्ग में हुई प्रतियोगिता में मंडल से बैडमिंटन में गोरखपुर, कुशीनगर व देवरिया की टीमों ने प्रतिभाग। बैडमिंटन के बालक अंडर-19 और अंडर-14 दोनों वर्गों में गोरखपुर ने कुशीनगर को हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। बालिका अंडर-19 व 14 वर्ग में भी गोरखपुर की टीम ही विजेता रही। जबकि टेबल टेनिस में अंडर-14 व 19 बालक-बालिका वर्ग में देवरिया की टीम विजेता रही।
विजेता व उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को मंडलीय क्रीड़ा सचिव डाॅ. अरुणेंद्र राय व पीएन सिंह ने ट्राॅफी व मेडल प्रदान किया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य ओपी सिंह ने किया। इस दौरान किशोर जायसवाल, सूर्यकांत शर्मा, सत्य प्रकाश मिश्रा, राजीव रंजन, आलोक श्रीवास्तव, चंद्रेश कुमार, आशीष कुमार जायसवाल आदि मौजूद रहे।
11,633 total views