
गया के बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-2 पर लाइन होटल के पास सोमवार की सुबह तकरीबन आठ बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें कोचिंग जा रही छात्रा की मौत घटनास्थल पर हो गयी। साथ ही अन्य चार लोगों को मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर किया गया है। हादसे में जान गंवाने वाली छात्रा की पहचान सोमिया गांव के औरंगी उर्फ तन्नू यादव के पुत्री पूनम कुमारी (13) के रूप में हुई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
टेम्पो से कोचिंग जा रहे थे सभी
वहीं घायलों में अरविंद कुमार केवलिया के पैर में गहरी चोट लगी है। रामदेव ठाकुर, अजीत कुमार , रामचंद्र ठाकुर भी घायल हो गए हैं। सभी की बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इधर, छात्रा की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है रोजाना की तरह सभी लोग टेम्पो पर सवार होकर बाराचट्टी कोचिंग के लिए जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे कंटेनर ने टेम्पे में पीछे से टक्कर मार दी।
पुलिस ने भाग रहे ड्राइवर को पकड़ा
वहीं घटना के बाद कंटेनर भाग रही थी जिसे पुलिस ने सूर्य मंडल चेक पोस्ट पर पकड़ लिया है। इधर बाराचट्टी थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि भाग रहे कंटेनर को सूर्य मंडल चेक पोस्ट पर पकड़ लिया गया है। साथी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर, घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। इधर, घटना की सूचना पाकर बाराचट्टी हॉस्पिटल में लोगों की काफी भीड़ जुट गई है।
11,756 total views