
लहरपुर सीतापुर बार एसोसिएशन लहरपुर द्वारा तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर 24 दिनों से चल रही न्यायिक कार्यो से विरत हड़ताल को लेकर, तहसील सभागार में उप जिला अधिकारी एवं तहसीलदार की अध्यक्षता में आहूत एक बैठक में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर लाल मिश्र की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बैठक में भाग लिया। उपजिलाधिकारी पी एल मौर्य ने बैठक में अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुनकर उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया और कहा कि अधिवक्ताओं के द्वारा जो तहसील में विभिन्न पटलों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, उनकी जांच कर उन्हें समाप्त किया जाएगा इस मौके पर जवाहर लाल मिश्र, रवि वर्मा, दिनेश श्रीवास्तव, प्रमोद बाजपेई, देवेंद्र पांडे,संजय गौड़, मनोज वर्मा, जेड आर रहमानी, श्रीकांत सिंह, राजीव मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। लहरपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर लाल मिश्र ने बताया कि, कल 23 जुलाई को बार सभागार में अधिवक्ताओं की बैठक में चल रही हड़ताल के बारे में सर्व सम्मत से निर्णय लिया जाएगा।
210 total views